पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से वापस आते ही हिंदुओं के मंदिरों पर हमला, हिंसक प्रदर्शनों में कई की मौत

पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से वापस आते ही हिंदुओं के मंदिरों पर हमला, हिंसक प्रदर्शनों में कई की मौत

कॉक्स बाजार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के खत्म होते ही पड़ोसी देश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए गए हैं। पूर्वी बांग्लादेश में रविवार को कट्टर इस्लामिक ग्रुप्स के कई सौ लोगों ने ये हमले किए। स्थानीय पत्रकारों और पुलिस ने रॉयटर्स को बताया कि पीएम मोदी के दौरे के साथ ही हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। पीएम मोदी जब बांग्लादेश में थे, तब भी कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। उनके दौरे के खत्म होते ही प्रदर्शन कर रहे लोग मौतों को लेकर और भड़क गए। बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे थे। इसके बाद, वे अगले दिन शनिवार को वहां से भारत के लिए रवाना भी हो गए। शनिवार को ही देर रात पीएम मोदी नई दिल्ली पहुंच गए। पीएम मोदी ने दौरे में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को 12 लाख कोरोना वैक्सीन्स की डोज भी सौंपी हैं।

पड़ोसी देश में हो रहे विरोधों के दौरान कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप्स के लोगों का आरोप है कि पीएम मोदी भारत में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। इस वजह से मोदी के दौरे का विरोध करते हुए कई जगह हो रहे प्रदर्शन हिंसक हो गए थे।

इससे पहले, शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दर्जनभर लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट्स से निशाना बनाया था। शनिवार को चटगांव और ढाका में कई हजारों इस्लामिक एक्टिविस्ट्स ने सड़क पर उतरकर विरोध जताते हुए मार्च भी किया। रविवार को, हेफाजात-ए-इस्लाम ग्रुप के लोगों ने ईस्टर्न जिले ब्राह्मणबारिया में ट्रेन पर हमला कर दिया। इसमें दस लोग घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ”उन्होंने (प्रदर्शनकारियों) ट्रेन पर हमला किया और उसके इंजन रूम और लगभग सभी कोच को काफी नुकसान पहुंचाया।” उसी जिले के एक पत्रकार जावेद रहीम ने बताया कि ब्राह्मणबारिया जल रहा है। कई सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया है। यहां तक कि प्रेस क्लब पर भी हमला किया गया और कई घायल हो गए। इसमें प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट भी शामिल हैं। हम लोग काफी डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ”कई हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया है।” वहीं, रविवार को ही राजशाही के वेस्टर्न जिले में भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कथित रूप से दो बसों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों का आमना-सामना पुलिस से हुआ, जिस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लकड़ी, बालू के बैग आदि की मदद से सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया।

 


विडियों समाचार