shobhit University Gangoh
 

बकाया जमा न करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई भी

बकाया जमा न करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई भी
  • सहारनपुर में एक दुकानदार से बकाया वसूली कर रसीद काटते प्रवर्तन दल प्रभारी बी. एस. नेगी।

सहारनपुर [24CN]। नगरायुक्त के आदेश पर नगर निगम द्वारा लगातार चलाये जा रहे बकाया वसूली अभियान के तहत वसूली कैंपों तथा दुकानदारों से सोमवार को आठ लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गयी। नगरायुक्त ने चेतावनी दी है कि या तो बकायादार जल्दी से जल्दी बकाया जमा करा दें अन्यथा पहले उनकी सम्पत्ति सील की जायेगी और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने सोमवार को हाउस टैक्स अधिकारियों के साथ वसूली की एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर उनके खिलाफ सख्ती के साथ वसूली की कार्रवाई करें और यदि ऐसे बकायादार बकाया जमा नहीं कराते है तो पहले उनकी सम्पत्ति सील करें और यदि तब भी उन पर जूं नहीं रेंगती तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करें।

उन्होंने उन बकायादारों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए जिन पर पिछले कई साल का टैक्स बकाया है। उधर आज नगरायुक्त के निर्देशानुसार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी के निर्देशन एवं कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में निगम द्वारा लगाए गए टैक्स वसूली कैंपों तथा पुल जोगियान स्थित इरशाद मार्किट में बकायादार दुकानदारों से आठ लाख रुपये से अधिक की वसूली की गयी। वसूली अभियान में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, पवन, रणदीप, विक्रम, कर निरीक्षक लोकेश, विकास, जोगिन्दर, व तनवीर और एस के यादव आदि शामिल थे।

Jamia Tibbia