आतिशी 21 सितंबर को बनेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, एलजी ने शपथ ग्रहण के लिए बुलाया

आतिशी 21 सितंबर को बनेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, एलजी ने शपथ ग्रहण के लिए बुलाया

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार का नेतृत्व आतिशी करने जा रही हैं। 21 सितंबर को एलजी वीके सक्सेना उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहेंगे।

सरकार बनाने का दावा मंगलवार को पेश किया

आतिशी ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर दिल्ली में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद, एलजी ने आतिशी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में मंत्री रहे नेताओं को दोबारा मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, साथ ही दो नए विधायकों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी, जिनमें से एक दलित समुदाय से हो सकता है।


विडियों समाचार