‘आतिशी सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं’, दिल्ली की CM को लेकर रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान
दक्षिणी दिल्ली। कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी को लेकर एक बयान दिया है। बिधूड़ी ने कहा है कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं।आगे कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी टीटमेंट प्लांट नहीं लगा।
इसके साथ ही उन्होंने सीएम आतिशी पर भी उनके पिता को लेकर अमर्यादित बयान दिया था, जिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भाजपा नेताओं अपने बयानों से बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। भाजपा के नेता मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री को अपमानित किया जा रहा है। जिसे जनता सहन नहीं करेगी। महिलाएं इसका बदला इस चुनाव में जरूर लेंगी।