अतीक-अशरफ के हत्‍यरोप‍ित सनी अरुण और लवलेश की कोर्ट में होगी पेशी, बढ़ेगी कस्‍टडी र‍िमांड

अतीक-अशरफ के हत्‍यरोप‍ित सनी अरुण और लवलेश की कोर्ट में होगी पेशी, बढ़ेगी कस्‍टडी र‍िमांड
  • माफ‍िया अतीक अहमद और भाई अशरफ के हत्‍यारोप‍ितों की आज कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जर‍िए पेशी होगी। इससे पूर्व तीनों हत्‍यारोप‍ितों लवलेश तिवारी सनी और अरुण को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में प्रतापगढ़ जेल भेजा था।
Jamia Tibbia