साबरमती से नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, उमेश पाल मर्डर केस में होगी पेशी

साबरमती से नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, उमेश पाल मर्डर केस में होगी पेशी

प्रयागराज: पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गई है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसे यूपी लगा गया है. उमेश पाल मर्डर केस में साजिश रचने के आरोप में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले अतीक को उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज लगाया गया था.

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल से प्रयागराज लगाया जा रहा है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में थोड़ी देर में अशरफ भी नैनी जेल पहुंच जाएगा. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों को अदालत में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया है. रायबरेली की सीमा पर अशरफ जिस व्रज वाहन में सवार था वह खराब हो गया था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को धक्का देकर स्टार्ट किया और काफिला प्रयागराज की ओर रवाना हुआ.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने 24 फरवरी को राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बमों और गालियों से हमला किया था. इस हमले में उमेश पाल की मौत हो गई थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा में दो सुरक्षा कर्मियों ने दम तोड़ दिया था. इस केस को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है. यूपी पुलिस अतीक अहमद के परिवार पर नजर बनाए रखी है. कई आरोपियों के दुकान और मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं.

Jamia Tibbia