अतीक मिर्जा व शिफाउल मालिक ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
- सहारनपुर के बेहट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते अिितिागण।
बेहट। समाजसेवी मिर्जा अतीक व शिफाउल मलिक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं।
कस्बे के शाकंभरी धाम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य लोगो की मौजूदगी में वरिष्ठ समाजसेवी मिर्जा अतीक व शिफाउल मलिक फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे हमेशा क्षेत्र में खेल और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहन देते रहेंगे। मैदान में उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस मौके पर फराज अहमद उर्फ फौजी, गुड्डू पीरजादा पत्रकार, सभासद गुल्लू मलिक, बिलाल मिर्जा, आमिर मिर्जा, अनीस मलिक आदि मौजूद रहे।
