कड़ी सुरक्षा के बीच अता की पहले जुमे की नमाज

- सहारनपुर में जामा मस्जिद जुमे की नमाज अता कर बाहर आते रोजेदार।
सहारनपुर [24CN]। मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अता की गई तथा नमाज के बाद कोविड-19 महामारी के खात्मे व देश में अमनचैन एवं कौम की तरक्की दुआएं भी मांगी गई।
पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज आज मुस्लिम समुदाय द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामिया मस्जिद में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अता की गई। जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं द्वारा लोगों से सडक़ों पर नमाज अता न करने की अपील की गई थी जिसके चलते इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सडक़ की बजाए मस्जिदों के अंदर ही जुमे की नमाज अता की।
जामा मस्जिद में प्रबंध कमेटी द्वारा नमाज के लिए आने वाले नमाजियों के लिए मॉस्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी अरशद गौरा ने जुमे की नमाज अता कराई। जुमे की नमाज अता करने के बाद नमाजियों द्वारा कोविड-19 के खात्मे, देश में अमन चैन व कौम की तरक्की की दुआएं भी की गई। इसके अलावा महानगर की घंटाघर मस्जिद, कलक्ट्रेट मस्जिद, साउथ सिटी मस्जिद, कुतुबशेर मस्जिद, चौकी सराय मस्जिद, एकमिनार मस्जिद समेत महानगर व जनपद के कस्बों व गांव देहात की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अता की।