नई दिल्ली : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की
गृह मंत्री शाह व पूर्व राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
भाजपा ने किया अटल बिहारी वाजपेयी को याद
भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
लोकसभा अध्यक्ष व दत्तक पुत्री ने दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने ‘सदैव अटल’ स्मारकर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सदैव अटल में पुष्पांजलि अर्पित की।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी
बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वर्ष 2014 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। लंबे राजनीतिक करियर के अलावा वो अपनी कविताओं, हंसमुख मिजाज और अलग अंदाज के लिए काफी लोकप्रिय रहे।