Assembly Elections 2024 : विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, थोड़ी देर में शुरू होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा। आयोग की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू होगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। चुनाव आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है।