Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल, इलेक्शन कमीशन आज करेगा तारीखों का ऐलान

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल, इलेक्शन कमीशन आज करेगा तारीखों का ऐलान

देश के पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. चुनाव आयोग 9 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन राज्यों में चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा.

New Delhi:  चुनाव आयोग आज (सोमवार, 9 अक्टूबर) सोमवार दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. बता दें कि इस साल के आखिर तक तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. जिसमें इन सभी राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों की घोषणा करेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि देश में अगले साल (2024) में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को आम चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जिसमें हिंदू बेल्ट के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं. वहीं तेलंगाना में भी सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. उधर पूर्वोत्तर का राज्य मिजोरम भी लोकसभा चुनाव के लिजाह से काफी अहम है. क्योंकि मिजोरम के नतीजे पूर्वी वोटर्स की पसंद बताएंगे.


विडियों समाचार