Assembly Election Live Updates : आज बंगाल के रण में पीएम नरेंद्र मोदी, ममता भी करेंगी रैली
- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा को लेकर सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. इस बीच दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर बड़े बड़े वादे भी कर रहे हैं. उधर, बड़े बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.