Assam Vidhan Sabha Chunav 2021: असम में बोले PM मोदी, दोनों चरणों के बाद फिर एक बार NDA सरकार
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के चुनावी दौरे पर तमुलपुर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों चरणों के बाद लोगों ने यह तय कर लिया है कि असम में फिर एक बार NDA सरकार बनने जा रही है। असम के बाद पीएम पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम बंगाल के तारकेश्वर और सोनारपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि दोनों राज्यों में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है।
Assam Vidhan Sabha Chunav 2021 Updates:
– असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है। असम में हो रहा विकास यहां पर लोगों का, महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है। असम में हो रहा विकास, यहां पर नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है: पीएम मोदी
– असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं। असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं। असम के लोग विकास, स्थिरता, शांति, भाईचारा, सद्भावना के साथ हैं: पीएम मोदी
बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और इस दौरान ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि भाजपा बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
पहले और दूसरे चरण में अमस और पश्चिम बंगाल में जमकर वोटिंग हुई है। दोनों ही चरणों में 80 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 80.96 फीसद वोटिंग हुई जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत 79.93 से 1.03 प्रतिशत अधिक थी।