Assam Chunav 2021 Voting LIVE: मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन, तापमान की हो रही जांच
नई दिल्ली । असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान हो चुका है। राज्य में अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा और दो मई को नतीजे आएंगे।
असम में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) भी शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं।
Assam Chunav 2021 Voting Live Updates
– असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं के तापमान की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनकों हैंड सेनिटाइज़र और हाथ के दस्ताने भी दिए जा रहे हैं।
– असम के नगांव में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्र नंबर 23-26 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सिलचर में मतदान केंद्र नंबर 146-148 में लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।
– असम विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी हैं। इस बीच कई जगहों से ईवीएम में खराबी की खबर आ रही है। सिलचर में मतदान केंद्र नंबर 146 पर वोटिंग रोक दी गई है। नगांव में मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान में देरी हो रही है।
– असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट किया, ‘असम चुनाव का आज दूसरा चरण है। इस चरण के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का अनुरोध करता हूं।
राज्य की ज्यादातर सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है। सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन जहां सत्ता बरकरार रखने की जुगत से चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों का गठबंधन राज्य में अपनी खोई ताकत पाने की कोशिश में है। एक अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 310 दस्ते और असम राज्य पुलिस की 90 कंपनियां तैनात की गई हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली जब्ती के असम में पिछले सभी रिकार्ड टूट चुके हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से विभिन्न एजेंसियों ने अभी तक 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के सामान जब्त किए हैं। इसमें नकदी, शराब और ड्रग्स शामिल हैं। 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों ने 20 करोड़ से कम के सामान जब्त किए थे।
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खडे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ’26 फरवरी से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 110.83 करोड़ रुपये की नकद एवं अन्य कीमती सामान जब्त किए जा चुके हैं। अभी तक 34.29 करोड़ के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ, 33.44 करोड़ की 16.61 लाख लीटर शराब, 24.50 करोड़ की नकदी के साथ ही 3.68 करोड़ रुपये के सोना, चांदी के आभूषण और सोने की छड़ें जब्त की गई हैं।’