लखनऊ में ASP की पत्नी ने किया सुसाइड, पुलिस क्वार्टर में फंदे से लटका मिला शव, साले ने लगाया ये वाला आरोप

लखनऊ में ASP की पत्नी ने किया सुसाइड, पुलिस क्वार्टर में फंदे से लटका मिला शव, साले ने लगाया ये वाला आरोप

लखनऊ:  यूपी की राजधानी लखनऊ में एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने आत्महत्या कर ली. दोनों लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में रहते थे. डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस लाइन में एक अधिकारी की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है. मौके पर जाकर पता चला कि एएसपी की पत्नी नितेश ने फंदा लगा लिया था.

घर पर सिर्फ बेटी थी

उस वक्त एएसपी अपने दफ्तर में थे. घर पर उनकी 12 साल की बेटी थी, जो उस वक्त अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. शाम चार बजे के आसपास वह कमरे से बाहर निकली तो मां को फंदे पर लटका देखा. बच्ची ने फौरन अपने पिता को घटना के बारे में बताया. एएसपी मुकेश ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि नितेश डिप्रेशन में थीं. उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था. मुकेश मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं. जबकि नितेश फिरोजाबाद से बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी हैं.

एक के बाद एक आरोप

नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने एएसपी जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रमोद का आरोप है कि मुकेश की एक महिला से नजदीकियां थीं. इसे लेकर आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बहन ने आत्महत्या की है. प्रमोद ने बताया कि पति से विवाद के कारण ही नितेश सात माह से मायके में रह रही थीं. दोनों का एक दिव्यांग बेटा है. प्रमोद का आरोप है कि मुकेश प्रताड़ित करने के लिए उनकी बहन से कहते, “ये कैसा पागल बेटा पैदा कर दिया है”. प्रमोद का आरोप है कि नितेश को परेशान करने के लिए मुकेश ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था.

Jamia Tibbia