गन्ना पर्ची के पैसे मांगे तो लगाया पंखा चोरी का आरोप

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली के किसान ने एक व्यक्ति पर गन्ना पर्ची के 25 हजार रुपये मांगने पर उस पर पंखा चोरी किए जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

गांव बाबूपुर निवासी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति पर उसके गन्ना पर्ची के 25 हजार रुपये चले आ रहे हैं। बार बार मांगने पर भी वह पैसे नहीं दे रहा है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उल्टा उसे फंसाने के लिए षडयंत्र के तहत अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पर पंखा चोरी का झूठा आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दे दी। जिसके चलते पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि उक्त व्यक्ति ने पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

उधारी के दो सौ रुपये मांगे तो मारपीट
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव सलोनी पीरमाजरा निवासी विशाल कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह मजदूरी से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव का युवक मिला। जिस पर उसके दो सौ रुपये उधार चल रहे हैं। उसने पैसे मांगे तो युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया।