Asia Cup 2023: स्कोर टाई होने पर भी क्यों हारा पकिस्तान?

Asia Cup 2023: स्कोर टाई होने पर भी क्यों हारा पकिस्तान?

कोलंबो: एशिया कप 2023 के अपने आखिरी सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हार मिली। श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला 42-42 ओवर का हुआ। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 252 रन बनाए। श्रीलंका ने बाद में बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 252 रन ही बनाए। इसके बाद भी श्रीलंका की टीम मुकाबला जीत गई। स्कोरकार्ड देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि एक समान ओवर में बराबर रन बनाने के बाद भी श्रीलंका की टीम कैसे मैच जीत गई। तो चलिए हम आपको समझाते हैं।

श्रीलंका को कैसे मिली जीत?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला गया यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। मैच देरी से शुरू होने की वजह से इसे 45-45 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान की पारी के 28वें ओवर में एक बार फिर बारिश आई गई। इसकी वजह से खेल को करीब 40 मिनट तक रोकना पड़ा। इस बारिश की वजह से मैच में कुल 6 और ओवर की कटौती हुई। इसके बाद यह 42-42 ओवर का रह गया।

पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। एक बार मैच शुरू होने पर जब बारिश आती है और ओवर काटे जाते हैं तो पारी खत्म होने के बाद लक्ष्य को डकवर्थ लुइस नियम के तहत निर्धारित किया जाता है। ऐसे में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 253 की जगह 252 रनों का लक्ष्य मिली। इसी वजह से पाकिस्तान के बराबर रन बनाने के बाद भी श्रीलंका को मुकाबले में जीत मिली।

टाई से भी फाइनल में मिल जाती जगह
पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका सुपर 4 के मुकाबले को टाई भी कर लेती तो उसे फाइनल में जगह मिल जाती। क्योंकि नेट रन रेट में श्रीलंका पाकिस्तान से काफी बेहतर है। भारत के खिलाफ 228 रनों से मिली हार ने पाकिस्तान का नेट रन रेट माइस में कर दिया था। लेकिन टीम यह मुकाबला भी हार गई। अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत मिलती है तो पाकिस्तान टेबल में आखिरी नंबर पर फिनिश करेगा।


विडियों समाचार