आशीष मिस्टर, खुशी व मनीषा बनी मिस फेयरवेल
- आईआईएचटी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देती छात्राएं।
देवबंद : आईआईएचटी पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेज में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें जूनियर छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सीनियर्स को विदाई दी।
मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित कालेज में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह, एसडीएम अंकुर वर्मा और संस्था के चेयरमैन डा. कुलदीप राणा ने कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए छात्रों से लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जूनियर छात्रों ने डांस समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पैरामेडिकल से आशीष को मिस्टर फेयरवेल एवं नर्सिंग से खुशी व मनीषा को मिस फेयरवेल चुना गया। अध्यक्षता पं. राजाराम शर्मा व संचालन वसीम सिद्दीकी, गोल्डी व वाणी ने किया। डा. कपिल राणा, डा. शाहनवाज खान, डा. शिवांशु, डा. रवि, सुहेल अंसारी, शहरीन, अनुप्रिया त्यागी, शालिनी कपूर आदि मौजूद रहे।