शत-प्रतिशत रहा आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम

शत-प्रतिशत रहा आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम
  • सहारनपुर में आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल में उत्तीर्ण होने पर खुशी जताते छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर [24CN]। आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जनता रोड स्थित आशा माडर्न इंटरनेशनल विद्यालय के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में गौरव पाहुजा ने प्रथम, अदीना खान ने द्वितीय व शिवांगी रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। जीवन विज्ञान वर्ग में अंशिका पाठक ने पहला, नमरा नाज ने दूसरा व उज्जवल चौधरी ने तीसरा, जन्नत फातिमा ने चौथा स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में विशेष बजाज ने प्रथम, शरण सैनी ने द्वितीय, वंश मित्तल ने तृतीय, अक्षिता विश्नोई ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। कला वर्ग में प्रियांशी सैनी ने पहला, रूपाली सिंह ने दूसरा, कणुप्रिया ने तीसरा, चकित सिंह ने चौथा व प्रज्ञा शर्मा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के निदेशक भव्य जैन, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सिंह, उपप्रधानाचार्य श्रीमती शशि शर्मा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर मनु मल्होत्रा, मनिंदर पाल, भारती, अभिषेक, पूजा गर्ग, रूपाली, रजनी, ओमकार तोमर, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार