शाम ढलते ही नगर मे बदमाशो ने व्यापारी से रूपयो से भरा थेला झटका
- घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी
नकुड [ इंद्रेश]। शाम ढलते ही नगर में बाईक सवार बदमाशो ने व्यापारी का रूपयो से भरा थेला झटक लिया। ठीक दीपावली से पहले हुई इस घटना से नगर के व्यापारियो मे रोष है।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटी दीपावली को देर शाम व्यापारी रामचंद्र कर्णवाल कलेक्शन के बाद नकदी एक थेले मे लेकर वापस अपने घर आये थे। उन्होने जैसे अपनी स्कूटी अपने घर के सामने लगायी। पीछे से आये दो बाईक सवार बदमाशो ने उनसे रूपयो का थेला झपट लिया। व्यापारी ने शोर मचाया पंरतु बदमाश बाईक पर सवार होकर फरार हो ने मे कामयाब हो गये । घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सीओ अरविंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पंहुचे तथा उन्होने पिडित व्यापारी से घटना की जानकारी लीं । पिडित व्यापारी ने बताया कि थेले में डेढ लाख रूपये नकद व कुछ कागज थे।
घटना से व्यापारियो मे रोष व्याप्त हो गया। भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता के नेर्तत्व में व्यापारियो ने घटना पर रोष जताया। कहा कि नगर मे लचर कानून व्यवस्था के कारण बदमाशों के होसले बुलंद है। पहले र्हुइं घटनाएंे नंही खुली । जिससे पुलिस का इकबाल प्रभावित हुआ है। उधर व्यापारियों पुलिस अधिकारियों से नगर मे कानून व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।