शाम ढलते ही अज्ञात बदमाशों ने चिकित्सक से सोने की चैन लूटी, विरोध करने पर बदमाशो ने युवक को घायल किया
नकुड 8 जनवरी इंद्रेश। बीती रात अज्ञात बदमाशो ने नगर के चिकित्सक पंकज शर्मा के घर पर हमला करके उनकी सोने की चैन लूट ली। लूटेरो का विरोध करने पर लूटरो ने उनके पास रहने वाले एक युवक को डंडा मारकर घायल कर दिया।
डा0 पंकज शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब आठ बजे वे अपना क्लीनिक बंद करके स्कूटी से घर गये थे। वेे घर का गेट खोलकर स्कूटी अंदर कर खडी करने का प्रयास ही कर रहे थे तभी दो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया । उन्होंने पंकज शर्मा के गले से डेढ तोले की सोने की चैन लूट ली। इसी बीच उनके पास रहने वाला किशोर वैभाव घर बाहर आ गया। उसने बदमाशो को पकंज शर्मा पर हमला करते देखा तो उसने उनका विरोध कर उन्हे धक्का देने का प्रयास किया ।
वैभव के विरोध करते ही एक बदमाश ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। सिर मे डंडा लगने से वह लहुलुहान हो गया। लूटेरे पंकज शर्मा की चैन लूट कर मौके से फरार हो गये । बताया जा रहा है कि बदमाश पूराने बस अडडे से मैन बाजार से होकर भागे है। सूचना मिलने पर पुलिस डा0 पंकज शर्मा के आवास पर पहुचंी। पुलिस ने मामले की छानबीन की। कोतवाल धर्मेदं्र कुमार ने कहा कि वे बदमाशो को नहीं छोडेगे। इस घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जायेगा। शाम ढलते ही हुई लूट की इस घटना से नगर मे दहशत है।
