चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार किया तेज

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा के द्वितीय चरण में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की राजनीति में गरमाहट आना शुरू हो गया है। जनपद की सभी सातों विधानसभा सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए सघन जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है ताकि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की जा सके।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जनपद की सभी सात विधानसभा सीटों पर आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण करेंगे। विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज प्रतीक चिन्ह मिलने के साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में तेजी लानी शुरू कर दी है। हालांकि पंजीकृत राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा पहले दिन से ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क अभियान शुरू कर रखा है परंतु आज पंजीकृत राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन होने के साथ ही उन्होंने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है ताकि जनता का मन मोहकर अपनी चुनावी वैतरणी पार लगाई जा सके। हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 11 फरवरी तक किसी प्रकार की रैली व जुलूस पर रोक लगा दी गई है। इस अवधि में मात्र 500 से लेकर 1000 की भीड़ वाली रैली ही आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस कारण धन बल के आधार पर चुनाव जीतने का सपना संजोए बैठे कुछ प्रत्याशियों को भारी झटका लगा है।