दिन निकलते ही वारदात, कार सवार व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, ड्राइविंग सीट पर लहूलुहान मिला शव
सहारनपुर में मंगलवार को दिन निकलते ही कार सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। सहारनपुर हाईवे किनारे एक प्लाट में स्टार्ट कार की ड्राइविंग सीट पर मृतक को छोड़कर हत्यारे फरार हो गए। पड़ोसी दुकानदार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव नानका में छुटमलपुर सहारनपुर हाईवे किनारे गांव के मदन सिंह का प्लाट है। इस प्लाट की बगल में गांव का ही असलम फर्नीचर की दुकान करता है। सुबह साढ़े सात बजे असलम दुकान खोलने आया तो उसे प्लाट में एक सफेद रंग की suv500 गाड़ी स्टार्ट खड़ी दिखाई दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने जांच पड़ताल की तो पाया गया कि हत्या गला काटकर की गई थी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुभाष चौधरी पुत्र ओपी सिंह निवासी महेश्वरी चुड़ियाला रुड़की के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को खबर कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।