आर्यवीर सहवाग के साथी खिलाड़ी ने ली हैट्रिक, टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

आर्यवीर सहवाग के साथी खिलाड़ी ने ली हैट्रिक, टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 27 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक अपने नाम की। इस मैच में उन्होंने हैट्रिक सहित पांच विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि इस मैच में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को भी मौका मिला था। आर्यवीर और मनी ग्रेवाल दोनों सेंट्रल दिल्ली की प्लेइंग XI का हिस्सा थे।

पहले बैटिंग करते हुए ईस्ट दिल्ली ने बनाए थे 155 रन

DPL 2025 के इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। टीम के लिए नंबर 3 बल्लेबाज युगल सैनी ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा जसवीर सहरावत ने 37 और आर्यवीर सहवाग ने 22 रनों का योगदान दिया। सहवाग ने अपनी 16 गेंदों की पारी के दौरान चार चौके लगाए।

मनी ग्रेवाल के सामने ईस्ट दिल्ली के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम की शुरुआत भी बिल्कुल अच्छी नहीं रही। दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल के सामने उनके बल्लेबाज बेबस नजर आए। उन्होंने ईस्ट दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में हैट्रिक ली। सबसे पहले उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर ने हार्दिक शर्मा (4 रन) को जसवीर सेहरावत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद अगली दो गेंदों में शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इस मुकाबले में मनी ग्रेवाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।

 

 

ईस्ट दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

ईस्ट दिल्ली की टीम इस मैच में 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंत में सेंट्रल दिल्ली की टीम इस मैच में 62 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। टीम की तरफ नंबर 10 के बल्लेबाज अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। ईस्ट दिल्ली की ख़राब बल्लेबाजी का हाल इसी से पता चलता है कि 11 में से 8 बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए।

Jamia Tibbia