जिले में इंटरमीडिए में आर्यन व हाईस्कूल में श्रुति गुप्ता, अनंत सैनी एवं शीतल देवी ने हासिल किया प्रथम स्थान

- सहारनपुर में इंटर मीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर खुशी मनाती छात्राएं।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में गंगोह के श्री जगन्नाथ शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के आर्यन कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि महर्षि दयानंद इंटर कालेज नवीन नगर की छात्रा श्रुति गुप्ता, श्री अजीत सिंह शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज अम्बेहटा पीर के अनंत सैनी व श्री भरत विद्यापीठ इंटर कालेज रादौर की शीतल देवी ने संयुक्त रूप 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आज इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम को जानने के लिए छात्र-छात्राओं में आज सुबह से ही विशेष उत्सुकता दिखाई दी। जैसे ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वैबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा में सहारनपुर जनपद में श्री जगन्नाथ शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगोह के छात्र आर्यन कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि स्टार पेपर मिल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज सहारनपुर के सूरज ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। रामकृष्ण मेहता इंटर कालेज गंगोह के छात्र वासुदेव सैनी ने 94.80 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सत्य श्रीकृष्ण इंटर कालेज गागलहेड़ी के अर्पित कुमार व तनु सैनी ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा, इंटर कालेज भलस्वा ईशापुर के रौनक शर्मा व केएल जनता इंटर कालेज देवबंद के महेश कुमार ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवा स्थान हासिल किया।
श्री जगन्नाथ शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगोह के निशांत वर्मा ने 91.60 प्रशित अंक लेकर छठां, बीजे इंटर कालेज बिलासपुर तातारपुर कला के विवेक सिंह परमार ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवां, गवर्नमेंट इंटर कालेज सहारनपुर के मौहम्मद उमर, एएचपी इंटर कालेज छुटमलपुर की प्रियवंदा शर्मा, नव जनोदय इंटर कालेज सुलतानपुर चिलकाना की सृष्टि त्यागी ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज देवबंद की शिखा, एसडी शांति देवी इंटर कालेज नकुड़ की मनप्रीत कौर ने नौंवां, श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज देवबंद की पायल, जनता इंटर कालेज नागल के अभिनव कुमार, एसडी शांति देवी इंटर कालेज नकुड़ की खुशी, पीजी पायस इंटर कालेज गागलहेड़ी की कोमल देवी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया। हाईस्कूल परीक्षा में महर्षि दयानंद इंटर कालेज नवीन नगर की श्रुति गुप्ता, श्री अजीत सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज अम्बेहटा पीर के अनंत सैनी, श्री भरत विद्यापीठ इंटर कालेज रादौर की शीतल देवी ने 95.17 प्रतिशत अंक लेकर पहला, श्री अजीत शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज अम्बेहटा पीर के हर्ष चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, स्टार पेपर मिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सहारनपुर की सौम्या जैन ने 94.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गुरूनानक इंटर कालेज सहारनपुर के हिमांशु बर्सवाल ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा, डीएवी इंटर कालेज टाबर नकुड़ के उज्जवल सैनी ने 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, गोचर कृषि इंटर कालेज रामपुर मनिहारान के प्रतीक सिंह ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर छठां, स्टार पेपर मिल सरस्वती इंटर कालेज सहारनपुर की परी शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर सातवां, पीएन इंटर कालेज साढौली कदीम की छवि राणा व टीपीएस मेमोरियल इंटर कालेज रणखंडी की दिव्यांशी ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, दिलाराम सैनी इंटर कालेज रामपुर कलां की आयशा परवीन ने 92.33 प्रतिशत लेकर नौंवां व डीडीएम इंटर कालेज दमकड़ी की सोनिया कर्णवाल ने 92.17 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया।