धोबी समाज के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो मिलेंगे ये खास तोहफे

धोबी समाज के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो मिलेंगे ये खास तोहफे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही शिक्षा मुफ्त है, और अगर बीजेपी सत्ता में आई तो इसे बंद कर देगी। वहीं, धोबी समाज के मुद्दों पर केजरीवाल ने ऐलान किया कि सरकार बनने के बाद धोबी समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धोबी समाज के पानी और बिजली के कनेक्शन को डोमेस्टिक किया जाएगा।

‘बीजेपी मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी’

बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है और 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया है। अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो ये मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। आज के संकल्प में लिखा है कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि मुफ्त शिक्षा बंद करके केवल जरूरतमंदों को दी जाएगी, जिससे लोग नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे।’ धोबी समाज के मुद्दों पर भी बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आज पूरी दिल्ली के धोबी समाज के सभी बड़े नेता हमारे साथ हैं।’

 

 

‘धोबी समाज कल्याण बोर्ड बनाऊंगा’

केजरीवाल ने कहा, ‘धोबी समाज की कुछ मांगें हैं, जिन्हें मैं मानते हुए ऐलान करता हूं कि सरकार बनने के बाद धोबी समाज कल्याण बोर्ड बनाऊंगा।’ उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जो प्रेस के थड़े (जहां कपड़ों को प्रेस किया जाता है) हैं, उन्हें नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धोबी समाज के पानी और बिजली के कनेक्शन को डोमेस्टिक किया जाएगा, जबकि अभी उनसे कमर्शियल दरें ली जाती हैं। केजरीवाल ने ऐलान किया कि धोबी समाज के बुजुर्गों के कल्याण के लिए बोर्ड काम करेगा और इस समाज के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का इंतजाम किया जाएगा।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *