अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ पर बरसे कांग्रेस नेता, उदित राज बोले- वह भाजपा की बी टीम हैं

अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ पर बरसे कांग्रेस नेता, उदित राज बोले- वह भाजपा की बी टीम हैं

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऐसे में तीनों ही पार्टियां आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी हैं। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा। वहीं दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में आए दिन कांग्रेस नेता और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने भी आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “आज, यह उजागर हो गया है कि यह (आप) इंडिया गठबंधन का सहयोगी नहीं है, यह भाजपा की बी टीम है। वह एक सांप्रदायिक व्यक्ति है, भारत के सहयोगी का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो इतना सांप्रदायिक हो। संभल में जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर हमला किया गया, यह व्यक्ति पूरी तरह से चुप रहा। बड़े दुश्मनों से लड़ने के लिए, बड़े खतरों से लड़ने के लिए, कभी-कभी समझौता करना पड़ता है, क्योंकि हमें संविधान, लोकतंत्र को बचाना है, इस पार्टी को इंडिया गठबंधन में रखना मजबूरी थी।”

अजय माकन ने साधा निशाना

वहीं बीते दिनों कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। अजय माकन ने अपने बयान में कहा,  ‘केजरीवाल फर्जीवल है और केजरीवाल एंटी नेशनल हैं। आज मैं सबके सामने ‘आप’ के पाप की पहली कड़ी रखना चाहता हूं। दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी, ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सके। उस जमाने में केजरीवाल CAG के रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर आरोप लगाते थे। इस वक्त सीएजी की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, लेकिन अब वो रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है। ऐसे में हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट में हेल्थ से जुड़े मामले में 382 करोड़ का घोटाला कैसे है।’ माकन ने कहा कि इंदिरा गांधी अस्पताल में 314 करोड़ रुपये और बुराड़ी अस्पताल में 41 करोड़ रुपये का फालतू खर्च हुआ है।


विडियों समाचार