राष्ट्र व सनातन को मजबूत करने के लिये परिवार को मजबूत करे- अरूण

राष्ट्र व सनातन को मजबूत करने के लिये परिवार को मजबूत करे- अरूण
कार्यक्रम मे मचं पर उपस्थित विहिप नेता

विहिप के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नेताओ ने कहा सनातन की रक्षा के लिये हिंदु एकजुट हो

नकुड [इंद्रेश]। विश्व हिंदु परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विहिप नेताओ ने हिंदु समाज को परिवार के स्तर से सुधार की आवश्यकता जतायी। कहा कि समाज व राष्ट्र को मजबूत करने के लिये सबसे छोटी इकाई परिवार को बजबूत व सुसंस्कृत करना आवश्यक हैं ।

सहारनपुर रोड पर स्थित एचआईटी मे आयोजित विहिप के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अरूण ने कहा कि समाज व राष्ट्र की परिवार सबसे छोटी व महत्वपूर्ण संस्था है। यदि यही बिखरेगी तो हिंदु समाज व राष्ट्र का संभालना आसान नहीं होगा। लव जिहाद व मतांतरण जैसी समस्याओ के समाधान के लिये भी परिवार को मजबूत करना जरूरी है। बुखार एक लक्षण हो सकता है। बुखार ठीक करना है तो बिमारी की मूल कारण को ठीक करना होगा। हिंदु परिवारो मे गीता, रामायण, वेद, उपनिषद जैसे पुस्तको को पढना, दिन मे कम से कम एक बार परिवार के सभी सदस्यो को एक बार सामुहिक रूप से भोजन या चाय पर बैठने की पंरपरा को फिर से अपनाना होगा।  तभी युवा पीढी को लवजिहाद या नशे जैसी बराईयो से बचाकर उन्हे मजबूत बना सकते है।

विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष रविंद्र लांबा ने विहिप की स्थापना पर प्रकाश डाला बताया कि किस प्रकार वर्ष 1964 मे मुंबई मे विहिप की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि आज चुनौतियां कम नंही है। पंरतु मजबूत संगठन व ईच्छा शक्ति से इन चुुनौतियो से निपटा जा सकता है।

आंनद स्वामी ने कहा कि समाज की स्थिति पर सवाल उठाने वालों पर बरसने से अच्छा है कि संत महात्मा जो सवाल उठा रहे उन समस्याओ का समाधान हो । दुसरे हमे फंसा रहे है। यह कहने के बजाये देखना चाहिए कि हम क्यों फसं रहे है। धर्मांतरण जैसे मुददे पर हिुदु समाज को मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होने युवा पीढी से सवाल किया कि जिन मां बाप ने उन्हे पाला उन्हे बदनाम करने के बजाये उनके व अपने सपनो को पूरा करने का प्रयास करे। विवाह होने तक अपने आप को अपनी व परिवार की तरक्की के लिये तैयार करें। सनातन हमे योग व ब्रहमचर्य सिखाता है।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिये सभी को एकजुट प्रयास करना होगा। विहिप व बजरंगदल जैसे राष्टरवादी संगठन पूरी ताकत से इस काम मे जुटे हुए है।

विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने कार्यक्रम मे आये सभी कार्यकर्ताओ व नेताओ का आभार जताया। कार्यक्रम मे विहिप के जिलामहामंत्री आकाश चौधरी ,प्रधान संजय चौधरी डा0 प्रताप, आशीष आर्य, संदीप चौधरी, अरविंद , पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, रविंद्र जी अमित , विकास , अनमोल, अंजु त्यागी,सुमन त्यागी, सुधा शर्मा, श्रीमती नीरज, राजकुमार प्रधान, आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia