मेला गुघाल में देवभूमि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां, दर्शक झूमने को हुए मजबूर
- सहारनपुर में जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।
सहारनपुर [24CN]। नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में देवभूमि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक गीत संध्या में कलाकारों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अवनीश मैंदोलिया, प्रो. आर.बी.एस. रावत, पी.ए. नेगी, श्रीमती सरोज देवी विष्ट ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर संजीव वालिया व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये हुए प्रसिद्ध कलाकार मुकेश कठैत, अनीशा रांगड, धूम सिंह रावत, मनीष लखेड़ा एवं साथी कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति के अलग-अलग झांकियों के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। कलाकारों ने गढ़वाली लोकगीत, गढ़वाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में माता नंदा देवी यात्रा की झांकी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति देखने योग्य थी जिसमें कलाकारों ने अभिनय के माध्यम अपनी अमितट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में संयोजक नरेश सिंह रावत, सहसंयोजक मुरारी खेतवाल, ऋषि राणा, अपर्णा नेगी, कल्याण सिंह रावत, विरेन्द्र कण्डवाल, विरेन्द्र नेगी, उर्मा मौर्य, राजनितिन रावत, गिरीश डबराल, दिनेश देवरानी, संदीप नेगी, महीपत रावत, संजय गर्ग, ललित कटारिया, अंकुर अग्रवाल, हेमन्त अरोडा, मुकेश देवरानी, भूपेन्द्र सिंह रावत, चन्द्र मोहन सती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री किशोर शर्मा ने किया।