रामलीला रावण का किरदार निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक

- रामलीला मंचन के दौरान बिमार हुए कलाकार
नकुड 9 अप्रैल इंद्रेश । रामलीला के कलाकार को रामलीला मंचन के दौरान मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद कलाकार को इलाज के लिये दिल्ली ले जाया गया है।
रामलीला मे शिवकुमार धीमान रावण का किरदार निभा रहे है। बीती रात रामलीला में सीता स्वंबर के प्रसंग का मंचन हो रहा था। रामलीला के मंचन के दौरान ही शिवकुमार को छाती मे दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार के लिये चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहा से उन्हे बुुद्धवार को उपचार के लिये दिल्ली ले जाया गया है। शिवकुमार की अचानक तबियत खराब होने से रामलीला के सभी कलाकार परेशान है । हालंाकि इसके बावजूद रामलीला का कार्यक्रम अभी भी पूर्व वतजारी है।