अर्शदीप सिंह ने शाहीन अफरीदी को छोड़ दिया पीछे, वर्ल्ड क्रिकेट में इस लिस्ट में पहुंचे नंबर-1 पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने काफी धमाकेदार तरीके से किया है। नागपुर के स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जहां 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रनों के स्कोर बनाया तो वहीं इसके बाद उन्होंने कीवी टीम को 190 के स्कोर तक रोक दिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद से एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हो गए जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।
गेंदबाजी के शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने जिस शानदार तरीके से बल्लेबाजी में शुरुआत की थी, वैसा ही कुछ गेंदबाजी में भी देखने को मिला। अर्शदीप सिंह ने कीवी टीम को पहला झटका उनके पहले ही ओवर में डीवोन कॉन्वे का विकेट हासिल कर लिया। इसी के साथ अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में शुरुआती 2 ओवर्स में से किसी एक ओवर में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट ले चुके हैं। वहीं इसके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और जुनैद सिद्दकी का नाम है जिसमें दोनों ने 27-27 विकेट हासिल किए हैं।
T20I में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह (भारत) – 28 विकेट
- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) – 27 विकेट
- जुनैद सिद्दकी (यूएई) – 27 विकेट
- पवनदीप सिंह (मलेशिया) – 26 विकेट
- बिलाल खान (ओमान) – 25 विकेट
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 25 विकेट
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर
नागपुर के स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जब 20 ओवर्स में 238 रनों का स्कोर बना लिया तो इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में कीवी टीम के खिलाफ ये उनका सर्वाधिक स्कोर था। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टी20 मुकाबले में 234 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में ये अभी तक का किसी भी टीम का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है।
