श्री बाला जी घाट पर 120 वर्षीय संत बेराबाबा का आगमन

श्री बाला जी घाट पर 120 वर्षीय संत बेराबाबा का आगमन
  • सहारनपुर में आशीर्वाद प्रदान करते संत बेराबाबा जी महाराज।

सहारनपुर। श्री बाला जी घाट पर परमहंस तपस्वी संत बेराबाबा का दिव्य आगमन हुआ। लगभग 120 वर्ष की आयु में भी तेजस्वी और संत जीवन के प्रतीक बेराबाबा ने अपने गुरु श्रीश्री 1008 श्री महंत अयोध्यादास जी महाराज (तपोवन आश्रम, वृंदावन) की चरण वन्दना में अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित किया है। बेराबाबा ने 11 नम्बर फाटक, वृंदावन तपोवन आश्रम में 90 वर्षों तक निरंतर गौसेवा, संतसेवा और गुरु-निष्ठ तपस्या में जीवन व्यतीत किया। वे महंत अयोध्यादास जी महाराज के कृपापात्र एवं श्री बाला जी घाट के महंत बाबा रामदास जी के गुरु हैं।

भंडारे में पहुंचकर बेराबाबा ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं होता। उन्होंने सहारनपुर नगर के समस्त जनमानस को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यहां सदा प्रेम और शांति बनी रहे। भंडारे के उपरांत बेराबाबा ने बाबा रामदास जी के आवास पर पहुँचकर उनके परिवार को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे सदा राम-राम का जप करते रहें। इस अवसर पर नमन पंडित, शक्ति राणा, निपुण भारद्वाज, शिवा पंडित, कृष सैनी, कुणाल कुमार, विकास, कल्लू आदि उपस्थिति रहे।