बांग्लादेश के प्रथम हिंदू मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ गबन मामले में गिरफ्तारी वारंट

बांग्लादेश के प्रथम हिंदू मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ गबन मामले में गिरफ्तारी वारंट

बांग्लादेश के प्रथम हिंदू मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा के खिलाफ गबन के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इन दिनों अमेरिका में रह रहे 68 वर्षीय सिन्हा को भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) ने अपने आरोपपत्र में ‘भगोड़ा’ घोषित किया है। ढाका के सीनियर स्पेशल जज कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. एमरूल कायेश ने सिन्हा और 10 अन्य के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर संज्ञान लिया।

सरकारी वकील तापस कुमार पाल ने कहा, ‘न्यायाधीश ने करीब चार करोड़ टका (4,71,993 डॉलर) का 2016 में गबन करने और धन शोधन करने के आरोप में उनके (सिन्हा के) साथ 10 अन्य की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। शेष आरोपी फार्मर्स बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक सहित पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हैं।

पाल ने कहा कि एसीसी ने अपने आरोपपत्र में सभी 11 आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है। इसने आरोप लगाया है कि सिन्हा और 10 अन्य ने फार्मर्स बैंक से चार करोड़ टका का गबन किया। इस बैंक का नाम बाद में पद्मा बैंक लिमिटेड कर दिया गया। सिन्हा जनवरी 2015 से नवंबर 2017 तक बांग्लोदश के 21 वें मुख्य न्यायाधीश रहे।


विडियों समाचार