LoC पर आर्मी जवानोंं, पठानकोट एयरबेस में एयर वॉरियर संग PM मोदी की दिवाली

LoC पर आर्मी जवानोंं, पठानकोट एयरबेस में एयर वॉरियर संग PM मोदी की दिवाली

1/7

जवानों संग दिवाली मनाने LoC पहुंचे पीएम मोदी

 

जवानों संग दिवाली मनाने LoC पहुंचे पीएम मोदी

सीमा प्रहरियों के साथ दिवाली मनाने पीएम मोदी एलओसी पहुंचे। राजौर जिले में आर्मी मुख्यालय में उन्होंने जवानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई।

पीएम मोदी के सरप्राइज दौरे से खुश हुए सैनिक

पीएम मोदी को अचानक अपने बीच पाकर सैनिकों में काफी उत्साह देखने को मिला

राजौरी में जवानों को किया संबोधित

आर्मी मुख्यालय में पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया। सीमा की सुरक्षा में सैनिकों की भूमिका पर उनकी सराहना की।

पीएम मोदी संग आर्मी चीफ जनरल रावत भी रहे मौजूद

पीएम मोदी के दौरे के वक्त आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे

वीर जवानों को नमन करते पीएम मोदी

राजौरी में पीएम मोदी ने देश के लिए न्योछावर हुए जवानों को संबोधित किया

एयर वॉरियर संग भी मनाया रोशनी का त्योहार

राजौरी से लौटते वक्त पीएम मोदी पठानकोट एयरबेस पहुंचे और एयर वॉरियर व अन्य कर्मियों संग दिवाली मनाई

पठानकोट एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

पठानकोट एयरबेस में पीएम मोदी ने लड़ाकू विमानों का जायजा लिया


विडियों समाचार