सेना के जवान को मिला सेना पदक, दो आतंकियों को किया था ढ़ेर – गांव रणखंडी में खुशी की लहर

सेना के जवान को मिला सेना पदक, दो आतंकियों को किया था ढ़ेर – गांव रणखंडी में खुशी की लहर

देवबंद [24CN]  : देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी अभिषेक पुंडीर आंतकियों से सामना होने पर उन्हें ढ़ेर करने के उपहार स्वरुप सेना पदक दिए जाने की सूचना से गांव हर्ष का माहौल है। अभिषेक को उधम सिंह नगर में आर्मी कमांडर ऑफिसर द्वारा विगत २७ फरवरी को सेना पदक से सम्मानित किया गया।

शनिवार को गांव रणखंडी में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब गांव निवासी अनिल सिंह पुंडीर को अपने पुत्र को सेना पदक से सम्मानित किए जाने की सूचना मिली। अनिल पुंडीर ने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक पुंडीर उधमपुर में तैनात है। उनके मुताबिक  पिछले दिनों आतंकियों से सामना होने पर आमने सामने की हुई मुठभेड़ में उनके पुत्र ने दो आतंकियों को मौके पर ही ढ़ेर कर दिया। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने इससे पूर्व भी कई बार साहस का परिचय देते हुए सेना में गांव का मान बढ़ाया है।