शस्त्र लाईसेंसी तीसरा शस्त्र जमा कर लाईसेंस सरेण्डर कराएं

शस्त्र लाईसेंसी तीसरा शस्त्र जमा कर लाईसेंस सरेण्डर कराएं
District Magistrate
  • थाना प्रभारी प्राथमिकता के आधार पर तामीला रिपोर्ट दें

सहारनपुर [24CN]। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद के ऐसे शस्त्र लाईसेंसी जिनके पास तीन शस्त्र है, उनको अपना तीसरा शस्त्र विक्रय कर डिलीट कराने हेतु बार-बार कार्यालय द्वारा नोटिस निर्गत किये जा रहे है, परन्तु बार-बार नोटिस भेजने के उपरान्त भी जनपद में शस्त्र लाईसेंसी ऐसे है जिनके द्वारा अपना तीसरा शस्त्र विक्रय कर शस्त्र लाईसेंस से डिलीट करने हेतु आवेदन प्रस्तुत नही किया जा रहा है।

श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी अवशेष शस्त्र लाईसेंसियों को एक अंतिम नोटिस निर्गत कर दिया गया है कि वह 20 मई 2022 तक अपना एक शस्त्र लाईसेंस निरस्त करा लें, यदि उनके द्वारा 20 मई 2022 तक अपना एक शस्त्र लाईसेंस निरस्त नहीं कराया जाता है तो उनका कोई भी एक शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित शस्त्र लाईसेंसी का होगा।

उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि तामील हेतु भेजे गये नोटिस को प्राथमिकता के आधार पर तामील कराते हुये तामीला रिपोर्ट तत्काल जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


विडियों समाचार