shobhit University Gangoh
 

दिनदहाड़े सशस्त्र बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटी नगदी

नकुड़ [24CN]। कोतवाली के मौहल्ला मुंशीपुरा में अज्ञात बदमाशों ने दिन निकलते ही बंधन बैंक के कर्मचारी को तमंचों के बल पर आतंकित कर हजारों रूपए की नगदी लूट ली तथा पैदल ही फरार होने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली के मौहल्ला मुंशीपुरा में बंधन बैंक का एक कर्मचारी विकास पुत्र जनेश्वर प्रसाद महिलाओं के समूह के पैसे एकत्र कर बैंक की ओर जा रहा था।

बताया जाता है कि जैसे ही विकास रविदास मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचों के बल पर उसे आतंकित कर उसके कब्जे से 33 हजार 165 रूपए की नगदी लूट ली तथा पैदल ही फरार हो गए। पीडि़त विकास ने घटना की सूचना तुरंत शाखा प्रबंधक व कोतवाली पुलिस को दी।

एसडीएम आवास से कुछ ही दूरी पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली। पीडि़त विकास के अनुसार दोनों बदमाशों ने अपने मुंह मफलर व कपड़े से ढक रखा था तथा घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही फरार होने में सफल रहे। इस सम्बंध में नकुड़ कोतवाली प्रभारी एच. एन. सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

Jamia Tibbia