Arjun Kapoor Covid 19 Negative: अर्जुन कपूर का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, मलाइका अरोड़ा ने दिया ये रिएक्शन

Arjun Kapoor Covid 19 Negative: अर्जुन कपूर का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, मलाइका अरोड़ा ने दिया ये रिएक्शन

नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। वह होम क्वारंटाइन में थेl अर्जुन ने आगे कहाकि अब वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद बेहतर महसूस कर रहे है। इस खबर पर अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी झूम उठी हैl

एक नोट में अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं और काम पर लौटने के लिए उत्साहित हूं और मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। आपकी शुभकामनाओं और सकारात्मकता के लिए सभी का धन्यवाद।’

अर्जुन अपने प्रशंसकों के बीच वायरस के बारे में जागरूकता भी फैलाई। उन्होंने लिखा, ‘यह वायरस खतरनाक है इसलिए मैं सभी से इसे गंभीरता से लेने का अनुरोध करता हूं। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस सभी को प्रभावित करता है फिर वे युवा हो या बूढ़े। तो हर समय मास्क पहनेंl आपको और BMC को समर्थन और मदद के लिए धन्यवाद और सभी कोरोना वारियर्स को एक बड़ा सैल्यूट, जो हमारी देखभाल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। हम हमेशा के लिए आप लोगों के ऋणी हैं।’

अर्जुन की इस पोस्ट को उनके कई सहयोगियों ने लाइक किया हैl इसमें अनुष्का शर्मा, कृति सनोन, राधिका मदन और अनन्या पांडे शामिल है। अर्जुन की प्रेमिका मलाइका अरोड़ा भी लगभग इसी समय कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई थी और कुछ दिनों पहले वह सेल्फ आइसोलेशन से बाहर आई है। वह शो इंडियाज बेस्ट डांसर पर जज बनकर वापिस आ गई हैं, जहां उनकी अनुपस्थिति में नोरा फतेही ने मोर्चा संभाला था। काम फिर से शुरू करने के कुछ दिनों बाद अर्जुन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। पीपीई किट और मास्क पहने क्रू से घिरे अर्जुन ने सेट पर से खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘हम सभी को न्यू नार्मल से तालमेल बिठाना होगा और धीरे-धीरे अपने जीवन को फिर से संवारना शुरू करना होगा। मेरा काम फिर से शुरू हुआ है और मैंने 4 महीने बाद पहली बार शूटिंग की।’


विडियों समाचार