Arrah: चुनाव में हार के बाद RJD का प्रदर्शन, राहगीरों से मारपीट

Arrah: चुनाव में हार के बाद RJD का प्रदर्शन, राहगीरों से मारपीट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन की हार को लेकर आरजेडी समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. आरा के जीरो माइल पर आरजेडी समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव परिणाम के विरोध में राहगीरों के साथ मारपीट की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सड़क को जाम करने के बाद जमकर हंगामा किया गया, इस दौरान आरजेडी समर्थकों द्वारा राहगीरों से मारपीट भी कर दी गई. इतना ही नहीं राहगीरों से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया. आरजेडी कार्यकर्ताओं की इस करतूत का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं इस मामले में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विगत दिवस जीरो माइल व मलथर गांव के समीप पर सड़क जाम कर हंगामा किया गया था. इस मामले में उदवंतनगर थाने में 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में उत्पात मचाते हुए पांच लोगों की शिनाख्त कर ली गई, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटना पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी.

बता दें कि आरा में विधानसभा चुनाव के परिणामों में धांधली का आरोप लगाते हुए विगत दिवस आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा हाइवे जाम कर दिया गया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर टायर जला दिये. आक्रोशित आरजेडी समर्थकों और कार्यकर्ताओं का निशाना बेकसूर राहगीर बने. राहगीरों के साथ मारपीट तक कर दी गई थी.


विडियों समाचार