सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन
- सहारनपुर में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते राधा विहार के क्षेत्रवासी।
सहारनपुर [24CN]। नगर निगम द्वारा राधा विहार में मां काली मंदिर वाली गली में पिछले तीन माह से सीवर लाइन के लिए की गई खुदाई के चलते निरंतर हो रहे हादसों के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा नगर निगम प्रशासन से अविलम्ब सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा राधा विहार की गली नम्बर चार में तीन माह पूर्व सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया था परंतु सड़क की खुदाई करने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। सड़क में बने गड्ढों में नाली का गंदा पानी भरने के कारण एक ओर जहां बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों का कहना था कि वरिष्ठ नागरिक लाखन सिंह, रात्रि में साइकिल सहित गड्ढे में गिर गए थे जिन्हें मंदिर के सेवादारों निकाला था।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क में कई जगह वाटर पाइपलाइन भी लिकिज हो रही है जिसके चलते टंकी में आने वाला पेयजल भी दूषित हो रहा है। उनका कहना था कि क्षेत्रवासी अनेक बार निगम प्रशासन एवं स्थानीय पार्षद को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं। प्रदर्शनकारियों में अश्विनी काम्बोज, राजेश गुप्ता, राजेश शास्त्री, मोंटी शर्मा, राजकुमार कालड़ा, सागर गुप्ता, बबीता, राजबाला, माया, ललतेश, पूनम, कविता, मोनी आदि शामिल रहे।
