पार्क पर तालाबंदी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन, लिया पाक्र की भूमि को बचाने का निर्णय

पार्क पर तालाबंदी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन, लिया पाक्र की भूमि को बचाने का निर्णय
  • सहारनपुर में मानव मंदिर पार्क को बचाने की मांग को लेकर रणनीति बनाते क्षेत्रवासी।

सहारनपुर। सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व विधायक ठा. वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रद्युमन नगर के क्षेत्रवासियों ने मानव मंदिर स्थित पार्क को बचाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत प्रसाद जैन की प्रतिमा के समक्ष नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किर्या प्रद्युमन नगर के क्षेत्रवासी पूर्व विधायक ठा. वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मानव मंदिर स्थित पार्क में एकत्र हुए जहां उन्होंने पार्क के गेट पर ताला लगाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ठा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पूरी जमीन राय साहब प्रद्युमन जैन रईस ने जनकल्याण के कार्यो हेतु कुछ शर्तों पर पूर्व मंत्री अजीत प्रसाद जैन को दान दी थी। इसलिए अजित प्रसाद जैन द्वारा गठित सेवा निधि ट्रस्ट को इसे बेचने का कोई अधिकार नहीं है। महेश भार्गव एडवोकेट ने कहा कि सेवा निधि ट्रस्ट ने दानपत्र की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया है उलटे मानव मंदिर को दान पत्र में वर्णित भूमि अवैध ढंग से लीज पर देकर अवैध कार्य किया है।

पूर्व महापौर संजीव वालिया ने कहा कि पार्क की भूमि का उपयोग कोई भी नहीं बदल सकता। चाहे पार्क सार्वजनिक भूमि पर हो या प्राइवेट भूमि पर। उन्होंने पार्क में योग करने आई महिलाओं से कहा कि वे पूर्व की भांति यहां नियमित अभ्यास करें। धरने में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, मुकेश गुप्ता, धर्मसिंह सैनी, विक्रम सैनी, दीपिका, कुसुम, ललतेश, मीरा सहित भारी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे।


विडियों समाचार