नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर ने चलाया जागरूकता अभियान
- सहारनपुर में पेट्रोल पम्प पर चैकिंग अभियान चलाती पुलिस।
सहारनपुर। यातायात माह के अंतर्गत आज क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री प्रिया यादव द्वारा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को भी बिना हेलमेट पेट्रोल न दिए जाने के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आमजन को सडक़ सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
