दिल्ली-NCR में AQI अभी भी ‘बहुत खराब’, मामूली सुधार के बाद नोएडा में 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली-NCR में AQI अभी भी ‘बहुत खराब’, मामूली सुधार के बाद नोएडा में 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के सभी विद्यालय 9 नवंबर से खुल जाएंगे. प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि नोएडा डीएम ने कहा कि स्टेज-3 तक लागू सभी रिस्ट्रिक्शंस को जमीनी स्तर पर प्रभावी किया जाए.

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में आज (सोमवार) सुबह मामूली राहत मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हवा की दिशा बदलने के कारण पिछले दिनों की अपेक्षा प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी दर्ज की गई है. हालांकि यह सुधार रविवार से ही नजर आने लगा था. इसके बाद केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के अंतिम चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर बीएस-6 डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों के राजधानी में प्रवेश करने पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने का निर्देश दे दिया था

इसके साथ ही दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के सभी विद्यालय 9 नवंबर से खुल जाएंगे. प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि नोएडा डीएम ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित रखा जाएगा. इसमें स्टेज-3 तक लागू सभी रिस्ट्रिक्शंस को जमीनी स्तर पर प्रभावी किया जाए.

दिल्ली का एक्यूआई अभी भी बहुत खराब

वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 316 रिकॉर्ड किया गया है. जो अभी भी बहुत खराब की श्रेणी में है. इसके अलावा नोएडा में 332 और गुरुग्राम में 325 एक्यूआई दर्ज किया गया.

कुछ पाबंदियां अभी भी लागू

वहीं रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के एक आदेश में कहा गया था कि कुछ पाबंदियां हटने के बावजूद जीआरएपी के चरण एक से तीन के तहत उपाय लागू रहेंगे और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू किये जाएंगे, उनकी निगरानी की जाएगी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक्यूआई का स्तर आगे ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं आए.

दिल्ली के एक्यूआई में सुधार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 339 था, जो एक दिन पहले 381 था. यह शुक्रवार को 447 था. यह गुरुवार को 450 पर पहुंच गया था, जो ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी से एक पायदान कम था. भारतीय कृषि अनुसंधान संगठन (आईएआरआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की संख्या एक दिन पहले 2817 से तेजी से घटकर 599 हो गई.


विडियों समाचार