नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में मंगवलार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 है, जो बहुत खराब श्रेणी में मानी जाती है।  वैसे हवा की रफ्तार घटने और तापमान गिरने से सोमवार को यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। अभी अगले दो तीन दिन यही स्थिति बने रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार बढ़ने पर 16 से ही कुछ सुधार संभव है।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 हो गया जबकि रविवार को यह 254 था। यानी कि 77 अंकों का इजाफा। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का इंडेक्स 317, गाजियाबाद का 310, ग्रेटर नोएडा का 272, गुरुग्राम का 253 और नोएडा का 312 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम की हवा खराब और अन्य सभी जगहों की बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 156 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर जबकि पीएम का स्तर 270 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकार्ड हुआ।