नव चयनित एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र

नव चयनित एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र
  • सहारनपुर में नवचयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपते जिलाधिकारी दिनेश चंद्र।

सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व नगर विधायक राजीव गुम्बर द्वारा 28 नवचयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

सहारनपुर जिला चिकित्सालय के प्रांगण में स्थित एएनएम ट्रेनिंग सैंटर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवायोजन आयोग द्वारा प्रदेशभर में चयनित 1573 एएनएम में से सहारनपुर में चयनित हुई 28 एएनएम को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक व एसबीडी चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. रतन सिंह सुमन की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओ. पी. गुप्ता, डा. संजय यादव, डा. पूजा जैन, डा. कुणाल जैन, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, एनएचएम के डीपीएम खालिद, एएनएम टीसी ट्रेनर विभा भी मौजूद रही।