मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
सहारनपुर [24CN]। कम आय अथवा मध्यम आय वाले परिवारों के बच्चों की प्रतिभाओं को निखार का अवसर देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण एवं आॅनलाइन प्रशिक्षण तथा सलाह प्रदान करने के लिए मण्डल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक, राज्य सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2022, नीट, जेईई तथा एनडीए, सीडीएस प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रारम्भ हो गये है। जरूरतमंद एवं पात्र छात्र, छात्राएं आवेदन कर सकते है।
उप निदेशक समाज कल्याण सुश्री अर्चना ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आगामी सत्र में निःशुल्क कोचिंग के लिये इच्छुक छात्र एवं छात्राएं योजना की वेबसाइट www.abhyuday.up.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के उपरान्त लाॅगइन कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्यक चेक कर लें। उन्होने बताया कि जेईई के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अक्टूबर को, नीट के लिए 22 अक्टूबर को, एनडीए/सीडीएस के लिए 25 अक्टूबर को तथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा प्रारम्भिक के लिए 26 अक्टूबर को अपरान्ह 02ः00 से 03ः30 तक होगी। प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 29 अक्टूबर को घोषित होने के साथ 15 नवम्बर से कोचिंग सत्र प्रारम्भ होना प्रस्तावित है।
सुश्री अर्चना ने कहा कि जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस की कोचिंग के लिए कक्षा 12 में अध्ययनरत या उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे तथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए स्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष मंे अध्ययनरत या स्नातक पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत मंण्डल में कोचिंग कक्षाओं का संचालन राजकीय इण्टर काॅलेज नेहरू मार्किट में किया जा रहा है। आॅनलाइन व्यवस्था के लिए प्रत्येक दिन छात्र छात्राओं को माइक्रोसाॅफ्ट टीम, गूगल मीट, यू-ट्यूब के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाता है। प्रत्येक सप्ताह के अन्तिम कार्यदिवस में माॅक टेस्ट एवं मोटिवेशनल कक्षाओं का आयोजन विशेषज्ञों द्वारा कराया जाता है। उन्होने कहा कि मण्डल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए अधिक जानकारी हेतु उप निदेशक समाज कल्याण सुश्री अर्चना मोबाइल नम्बर 9795777936, कोर्स कोर्डिनेटर सुश्री पूजा सैनी मोबाइल नम्बर 9759074094 तथा केन्द्र व्यवस्थापक श्री अमरीश कुमार मोबाइल नम्बर 9412116024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।