सांसद डिम्पल यादव से लगाई गम्भीर बीमारी से पीडि़त बालक की मदद की गुहार

- सहारनपुर में सांसद डिम्पल यादव को जानकारी देता सपा का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन के प्रतिनिधि चौ. प्रवीण बांदूखेड़ी ने सपा की मैनपुरी लोकसभा सीट की सांसद डिम्पल यादव से मुलाकात कर एसएमए टाइप-1 बीमारी से पीडि़त बालक भूदेव शर्मा की हरसंभव मदद करने की मांग की ताकि भूदेव शर्मा के प्राण बजाए जा सकें।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन के प्रतिनिधि चौ. प्रवीण बांदूखेड़ी व वरिष्ठ सपा नेता चौ. कंवलजीत प्रधान ने दिल्ली स्थित आवास पर मैनपुरी सांसद श्रीमती डिम्पल यादव से मुलाकात कर उन्हें बताया कि जनपद सहारनपुर के नागल विकास खंड के गांव खजूरवाला निवासी 13 माह का बालक भूदेव शर्मा एसएमए टाइप-1 बीमारी से पीडि़त है जिसके उपचार के लिए साढ़े सतरह करोड़ रूपए के इंजेक्शन की जरूरत है। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है परंतु राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई सहयोग नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि सपा प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन के निर्देशानुसार उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी मांगपत्र भेजा था ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दिलाकर बालक भूदेव शर्मा के प्राण बचाए जा सकें। उन्होंने डिम्पल यादव से भूदेव शर्मा की जान बचाने के लिए मदद की मांग की। इस पर सांसद डिम्पल यादव ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि बालक भूदेव शर्मा के प्राण बचाने की खातिर वह पार्टी नेताओं एवं आम जनता से भी अपील करेंगी।