डीआईजी से लगाई मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार

डीआईजी से लगाई मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार
  • सहारनपुर में डीआईजी से गुहार लगाने जाते अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी के पदाधिकारी।

सहारनपुर। अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव ढुलानी में पठेड़ चौकी प्रभारी द्वारा की गई मारपीट के मामले में सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। अखंड भारत स्वतंत्र पार्टी के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सैनी के नेतृत्व में एकत्र होकर सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डीआईजी अजय साहनी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव ढुलानी में किसी मामले की जांच को लेकर पहुंचे थाना चिलकाना की पठेड़ चौकी प्रभारी धीरसिंह द्वारा एक ग्रामीण के साथ मारपीट की गई है जो निंदनीय है।

उन्होंने डीआईजी अजय साहनी को मारपीट प्रकरण की वीडियो फुटेज दिखाकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की। डीआईजी अजय साहनी ने पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल संदीप सैनी, शादीराम सैनी, सुनील सैनी, पिंटू सैनी, ओमकार सैनी भट्टपुरा आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार