एसएसपी से लगाई लापता नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार
- सहारनपुर में एसएसपी से गुहार लगाने सीकरी खुर्द के ग्रामीण।
सहारनपुर [24CN] । थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव सीकरी खुर्द के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर 15 दिन पूर्व गायब हुई एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कराए जाने की गुहार लगाई है। थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव सीकरी खुर्द निवासी नसीम पुत्र गरीबा ने ग्रामीणों के साथ पुलिस लाईन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी डा. एस. चन्नपा को बताया कि विगत 29 जनवरी को उसकी बेटी घर से दुकान पर सामान लेने गई थी। इसके बाद उसकी बेटी घर नहीं लौटी जिसके सम्बंध में उन्होंने थाना चिलकाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। नसीम ने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। नसीम ने अपनी पड़ोसी महिला व उसकी बेटी पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन उसकी पुत्री लापता हुई थी उससे एक दिन पूर्व पड़ोसी महिला व उसकी बेटी मेरी पुत्री का अपने खर्च पर गांव में ही मैकअप कराकर लाए थे। नसीम ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अपनी बेटी को सकुशल बरामद कराए जाने की गुहार लगाई है।