विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
  • सहारनपुर में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते अपना दल एस के कार्यकर्ता।

सहारनपुर। अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी व जनता के शोषण के विरोध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनता दल एस के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे तथा नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।

धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार ने कहा कि विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, तानाशाही व मनमानी के चलते उपभोक्ताओं का शोषण चरम सीमा पर है जिसे अपना दल एस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उनका कहना था कि अपना दल एस केंद्र व उत्तर प्रदेश की सत्ता में भागीदार है। इसलिए जनता को उत्पीडऩ व शोषण से निजात दिलाना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने किसी व्यक्ति का विद्युत कनैक्शन काटने से पहले उसे लिखित में नोटिस जारी करने, कनैक्शन काटने की कार्रवाई के दौरान जेई की मौजूदगी सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं को भेजे गए गलत बिलों को अविलम्ब ठीक कर उनका समाधान कराने की मांग की।

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अफशा आजमी ने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के चलते घाटेड़ा बिजलीघर से सम्बद्ध पिलखनी गांव में ग्रामीणों के पास पहले से ही कनैक्शन होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा मीटर लगाते समय दूसरा नया कनैक्शन खोलने पर रोष जताते हुए कहा कि यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अपना दल एस के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

धरने में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कश्यप, युवा मंच के जिलाध्यक्ष समीर भटनागर, महानगर अध्यक्ष गुफरान अली, सुरेश, वेदपाल, देवबंद विस अध्यक्ष आशु कुमार, अब्दुल्ला, अब्दुल सलाम, नौशाद अहमद, मशरूर, इकबाल मलिक, वीरेंद्र पंवार, प्रवीण चौधरी, अजीम मलिक, डा. भारत भूषण समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।